देवास- फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी राजपुर का रहने वाला!

Apr 23, 2025 - 01:16
 0
देवास- फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी राजपुर का रहने वाला!

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार,

 मुख्य आरोपी राजपुर का रहने वाला! आरोपियों से फर्जी मीडिया कार्ड बरामद, पहले भी कई लोगों से कर चुके हैं ठगी।

देवास में पुलिस ने सोमवार को फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है! मुख्य आरोपी जाहिद मंसूरी राजपुर बड़वानी का रहने वाला है! जाहिद खुद को पत्रकार बताता था! हाट पिपलिया थाने में साबिर मंसूर ने शिकायत दर्ज कराई! उसने बताया कि पिछले साल धारा 376 के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था तभी से जाहिद मंसूरी उससे पैसे की मांग कर रहा था! रविवार को जाहिद दो अन्य साथियों के साथ आया, तीनों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया! पैसे नहीं देने पर गिरफ्तारी की धमकी दी!

 फर्जी मीडिया कार्ड बरामद

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को पकड़ लिया! आरोपियों के पास से फर्जी मीडिया कार्ड बरामद हुए! पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर चुके हैं!

अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज

एसपी पुनीत गहलोत के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की गई! प्रोबेशनर आईपीएस सुजावल जग्गा के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow