इंदौर - नन्हे मुन्ने बच्चे ने मनाया अर्थ डे.....पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

पृथ्वी हमारी सबसे न्यारी... इसमें बस्ती दुनिया सारी.....नन्हे मुन्ने बच्चे ने मनाया अर्थ डे.....पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इंदौर - अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य विश्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना है । अर्थ डे पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया । दा न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से अर्थ के विषय में स्कूल के प्राचार्य ने जानकारी दी । इसके लिए स्कूल की इंचार्ज छाया रघुवंशी ने विशेष रूप से नर्सरी से केजी सेकेंड के बच्चों को तैयार किया था । बच्चों ने इसके लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए और स्लोगन लिखकर कविता सुनाई । इस मौके पर केजी सेकेंड की छात्रा सौम्या नामदेव ने पृथ्वी हमारी सबसे न्यारी... इसमें बस्ती दुनिया सारी कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में स्कूल के सभी टीचर मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






