सेगांव में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 55 मरीजों के होंगे ऑपरेशन

सेगांव:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेगांव में शुक्रवार को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सेगांव और आसपास के ग्रामों से कुल 110 नेत्र रोगी पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद 55 मरीज ऑपरेशन के योग्य पाए गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टी. चौथराम नेत्रालय बस द्वारा भेजा गया। वहां इन सभी मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
नेत्र सहायक कमल पाटीदार ने बताया कि सेगांव का स्वास्थ्य केंद्र नेत्र ऑपरेशन के क्षेत्र में जिले में अग्रणी है। वर्ष 2024 में कुल 753 मरीजों में से 700 के सफल ऑपरेशन किए गए थे। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य हमेशा शत-प्रतिशत सफल ऑपरेशन का रहा है और इस वर्ष भी हम उसी लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।
स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर उपचार और सुविधाएं निशुल्क मिल रही हैं।
What's Your Reaction?






