इंदौर: युवती से घिनौंना काम, शादीशुदा होने के बाद भी किया संबंधों का झांसा

इंदौर:- द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने प्रजापत नगर निवासी पप्पू मुवेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवती को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और इंदौर में प्रजापत नगर में आस-पास रहते थे। 2022 में दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और सोशल मीडिया व कॉल्स के जरिए बातचीत शुरू हुई। आरोपी ने युवती को कई बार अपने घर बुलाया और मना करने पर झगड़ा भी किया।
फरवरी 2023 में आरोपी ने शादी का वादा कर युवती से संबंध बनाए और फिर लगातार इस तरह के संबंध बनाता रहा। कुछ समय बाद जब युवती को उसकी शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई पता चली, तो उसने बात करना बंद कर दिया। लेकिन आरोपी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, जब युवती की सगाई किसी और जगह तय हुई, तो आरोपी ने धमकी देकर वह रिश्ता भी तुड़वा दिया। परेशान होकर पीड़िता ने द्वारकापुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
राजेश दाड़ोतिया, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच इंदौर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






