मध्य प्रदेश में अभिभाषकों का भव्य खेल महोत्सव, जबलपुर ब्लू को हराकर इंदौर हाईकोर्ट बना चैंपियन

इंदौर:- मध्य प्रदेश के अधिवक्ताओं का भव्य समागम माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में आयोजित हुआ। इस खेल महोत्सव में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के अधिवक्ता खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोपाल, उज्जैन, खरगोन, जबलपुर, खंडवा, रतलाम, सिवनी, बालाघाट, सागर, रीवा और अन्य जिलों की टीमों ने इस आयोजन में भाग लिया।
फाइनल मुकाबला: इंदौर हाईकोर्ट बनाम जबलपुर ब्लू
डेली कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में इंदौर हाईकोर्ट और जबलपुर ब्लू की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। जबलपुर एडवोकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य दिया। इंदौर हाईकोर्ट की टीम ने इसे 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इस मैच के 'मैन ऑफ द मैच' सोमिल एकडी रहे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई।
आयोजन समिति और पुरस्कार वितरण
इस आयोजन का सफल संचालन इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा और उपाध्यक्ष श्रीराम भदौरिया के नेतृत्व में हुआ। आयोजन समिति में अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर, सचिव हिरेश पांडे, उपाध्यक्ष रियाज शेख, सह सचिव जीशान खान और कोषाध्यक्ष संजय चौहान सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
स्टेट बार के चेयरमैन जय हार्डिया और अधिवक्ता शाहरुख ख़ान ने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए विशेष शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






