इंदौर - ये कैसा स्मार्ट शहर ? बेमौसम बारिश ने खोल दी सिस्टम की पोल, शहर की जनता परेशान
तेज आंधी ओर बेमौसम बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी...घरो मे घुसा पानी घंटो बिजली गुल, कई इलाकों में तो अब तक बिजली बहाल नही हो पाई... सड़को पर लगा जाम..एक अंधड़ ने शहर को किया बदहाल...सरकारी विभागों की लचर व्यवस्था आई नजर।
इंदौर। तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी इंदौर शहर से भाजपा के सांसद,9 विधायको, महापौर और पूरी निगम परिषद के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री और जल संसाधन मंत्री के होते हुए भी कल पूरा शहर लाचार और बेबस नजर आया जिधर देखो शहर के चारों कोने अव्यवस्थाओं के साथ अंधेरे में डूबे हुए थे। बिजली गुल होने के साथ ही आम जनता के घरों में बारिश का पानी घुसा। ड्रेनेज चौक, घंटो के जाम ने पूरे शहर को हलकान कर दिया। शहर की हुई दुर्व्यवस्था पर लोगो का आक्रोश जाहिर हुआ। लोगो ने कहा इंदौर नगर निगम का जमीनी सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुका है निगम के अधिकारी भाजपा दल के पार्षदों की ही नहीं सुन रहे हैं। बे मौसम हुई बारिश ने लापरवाह सिस्टम और स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दि है। शहर की ड्रेनेज़ लाइने चौक पड़ी हुई है, जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया मध्य प्रदेश विद्युत निगम के मेंटेनेंस कार्यों की स्थिति भी जाहिर हो गई। पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। यातायात व्यवस्था का तो कचूमर निकल गया रिंग रोड से लेकर बीआरटीएस पर घंटो जाम की स्थिति बनी हुई हुई थी।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा का फोटो भी वायरल हुआ जिसमें खुद ही अपने घर में घुसे पानी को बाल्टी से भर भर कर निकाल रहे हैं। संसद से लेकर निगम परिषद तक भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि होने के साथ प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जो इंदौर शहर के प्रभारी मंत्री भी हैं ऐसी परिस्थितियों में इंदौर पूरी तरह से बेबस लाचार और बेहाल नजर आया जबकि अभी तक ग्रीष्मकाल चल रहा है, बारिश के मौसम जो की 1 महीने बाद आने वाला है उसमें शहर के क्या हाल होंगे ?
कांग्रेस ने इस मामले में कटाक्ष किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि जब जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि लापरवाह होते है ओर प्रशासन तंत्र बेलगाम हो तो ऐसे ही हालात निर्मित होते हैं, भाजपा के जनप्रतिनिधि अगर चाहे तो चुल्लू भर पानी हम भेज देंगे आगे उसका क्या इस्तेमाल करना है यह वह खुद ही तय कर ले क्योंकि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को रील बनाने हेड लाइन मैंज करने ओर फोटो बाजी करने मे अधिक रूचि है, जनता की परेशानी और शहर में फैली दुर्व्यस्था से कोई सरोकार नहीं है कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए सरकारी विभागों से कहा है कि सत्ता की चाटुकारिता छोड़ शहर की जनता का ख्याल करें अन्यथा अगर ऐसे ही हालत निर्मित होते रहे तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी...
What's Your Reaction?






