छत्तीसगढ़ मिर्ची को लेकर हुए विवाद में अंधाधुंध फायरिंग दो जवान हुए शहीद
मिर्ची को लेकर अंधाधुंध फायरिंग

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान के द्वारा मिर्ची को लेकर हुए विवाद मे सर्विस रिवाल्वर से की गई अंधाधुंध फायरिंग दो जवानों की मौत हो गई वही दो अन्य घायल हो गए
बताया जा रहा है कि सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूताही गांव में स्थित सीएएफ के 11वीं बटालियन के कैंप में बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे सीआरपीएफ जवान अजय सिदार ने सर्विस इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस घटना से जवान रूपेश पटेल और संदीप पांडेय की मौत हो गई जबकि अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल नाम के जवान जख्मी हो गए । घटना के बाद गोलीबारी करने वाले जवान सिदार को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मिर्च की वजह हुई बहस कर दी अंधाधुंध फायरिंग
बताया जा रहा है की अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर रूपेश और अजय में कहा-सुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई। गुस्से में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू किया
What's Your Reaction?






