बुरहानपुर: नवलसिंह सहकारिता शक्कर कारखाने में अनियमितताओं के आरोप

बुरहानपुर:- जिले के नवलसिंह सहकारिता शक्कर कारखाने में अनियमितताओं को लेकर घमासान तेज हो गया है। डेलिकेट चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उज्ज्वल पाटिल ने प्रेसवार्ता कर कारखाने में भारी अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कारखाने के फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है और ठाकुर परिवार इसे अपने नियंत्रण में रखना चाहता है।
प्रेसवार्ता में उज्ज्वल पाटिल ने कहा कि यह कारखाना किसानों का है और इसका प्रबंधन भी किसानों के हाथ में होना चाहिए। उन्होंने किसान नेता शिवकुमार सिंह के प्रति श्रद्धा जताते हुए आश्वासन दिया कि शक्कर कारखाना नियमित रूप से चलता रहे, ताकि किसानों को नुकसान न हो। उनका आरोप है कि ठाकुर परिवार की गलत नीतियों के कारण कारखाना घाटे में जा रहा है और इससे किसानों का हित प्रभावित हो रहा है।
यह मामला नवलसिंह सहकारिता शक्कर कारखाने के निर्वाचन में धांधली के आरोपों से भी जुड़ा हुआ है। चुनाव में पारदर्शिता को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस पूरे विवाद पर डेलीगेट रमेश महाजन का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से शक्कर कारखाने के शेयर होल्डर हैं और कारखाने से जुड़े मामलों को करीब से देख रहे हैं।
वहीं, शक्कर कारखाने के शेयर होल्डर हर्षित सिंह ठाकुर ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक ठाकुर परिवार के पास मिल का प्रबंधन था, तब तक यह लाभ में चल रही थी। लेकिन अब जब प्रशासनिक दखल बढ़ा है, तब से कारखाना घाटे में जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा इस कारखाने को हड़पने की कोशिश कर रही है।
What's Your Reaction?






