सेंधवा भंडार दुकान कमिशन बढ़ाने की मांग अंतरसिंह आर्य को सौपा ज्ञापन

अंतरसिंह आर्य को सौपा ज्ञापन

Oct 1, 2024 - 22:00
Oct 1, 2024 - 22:01
 0
सेंधवा भंडार दुकान कमिशन बढ़ाने की मांग अंतरसिंह आर्य को सौपा ज्ञापन

सेंधवा भंडार कमीशन बढ़ाने की मांग अंतरसिंह आर्य को सौपा ज्ञापन 

जिला उपभोक्ता भंडार संघ बड़वानी अध्यक्ष आनंद जोशी के साथ जिले के भंडार दुकान वालों ने माननीय श्री अंतर सिंह आर्य अनुसूची जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर भण्डार का कमीशन मध्य प्रदेस में बढ़ाने की मांग की

दूसरे प्रदेशो की तुलना में कम है कमीशन, गुजारा करना तक हुआ मुश्किल 

अभी 90 रुपये क्विंटल  कमीशन मिलता है वो दूसरे प्रदेशों से बहुत ही कम है जिससे दुकान चलाने का खर्च भी नही निकलपाता  इतने कम कमीशन में सेल्स मेनो को घर चलाना भी मुस्कील हो रहा हे जिले में ग्रामीण आदिवासी भी समूहों के माध्यम से दुकान चलाते ही कमिशन कम होने से गुजारा करना मुस्किल हो रहा हे

आर्य ने दिया आश्वाशन 

आर्य जी से मुलाकात कर उन्हें मुख्य मंत्री ,खाद्य मंत्री, एवम् मुख्य सचिव महोदय से बात कर कमीशन बढवाने की मांग की गई। आयोग अध्यक्ष आर्य जी ने जल्द ही आगे बात करने का आश्वासन दिया

 यह लोग रहे मौजूद 

   सेंधवा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष छोटू चौधरी के साथ रमेश जोशी सोनू सोनी अलानुर तिगाले बड़वानी सुभाष जी और आनंद जोशी मांगीलाल राठोड़ भटू चौधरी शकील चंदीजा जय प्रकाश अमरीश अग्रवाल राहुल इब्राहिम भारती , चिंटू कुशवाह सुभाष कुशवाह अंजड मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow