हरियाणा जम्मू कश्मीर चुनाव के एग्जिट पोल, जानिए क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स
हरियाणा जम्मू कश्मीर विधानसभा का पोल ऑफ़ पोल्स

2.
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है और मतगणना के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुका है एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर सरकार में नजर आ रही है वहीं जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है लेकिन दोनों पार्टी बहुमत के आंकड़े से कुछ दूर रह सकती ऐसे में महबूबा मुफ्ती की पार्टी और अन्य पार्टियों किंग मेकर साबित हो सकती है
अगर बात विभिन्न एजेंसियों के के एग्जिट पोल की बात करें तो पोल ऑफ पोल्स में हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों में बहुमत का आंकड़ा 46 है
भाजपा को 27 और कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जजपा को 01 इनेलो को 02 और अन्य को भी कुछ सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाते नजर आ रही है
अगर बात जम्मू कश्मीर की करें तो विधानसभा चुनाव 2024 में
जम्मू-कश्मीर को लेकर एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार यहां 90 विधानसभा सीटों पर जहां 46 बहुमत का आंकड़ा है यहां पर भाजपा को 27 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 42 मिलने का अनुमान है,जबकि पीडीपी 7 और अन्य 14 सीटें जीत सकते हैं. यह नहीं यहां पर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े से पीछे रह सकती है ऐसे में उसे महबूबा मुफ्ती या अन्य पार्टी और निर्दलीयों पर निर्भर रहना पड़ सकता है
अगर बात विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल की करें तो हरियाणा विधानसभा 2024 में
दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 15 से 29 सीटें
ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल
बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64,
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल
कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें
रिपब्लिक भारत- Matrize एग्जिट पोल
55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा 2024 एग्जिट पोल्स के अनुसार में
‘इंडिया टुडे-सी वोटर' के एग्जिट पोल
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन को 40-48 सीट भाजपा के खाते में 27-32 सीट पीडीपी को 6-8 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
‘रिपब्लिक-मैट्रिज' एग्जिट पोल
भाजपा को 28-30 सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 31-36 सीट
पीडीपी को 5-7
अन्य को 8 से 16 सीट मिलने का अनुमान है.
‘दैनिक भास्कर' एग्जिट पोल
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35-40 भाजपा को 20-25 सीट पीडीपी को 4 से 7
अन्य 12-16 सीट
What's Your Reaction?






