सेंधवा संत का नगर आगमन पूर्व और वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत
संत का नगर आगमन

सेंधवा नर्मदा परिक्रमा करने वाले अन्न ग्रहण नही करने वाले सिर्फ नर्मदा जल पर रहने वाले दादा गुरु पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अरुण चौधरी के निवास पर पधारे। सन्त आगमन पर नपा अध्यक्षा बसंती बाई यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने सन्त का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नपा अध्यक्षा बसन्ती बाई यादव, पूर्व नपाध्यक्ष अरुण चौधरी व उनकी माता ने गुरुजी के चरण धुलवाएं और पूर्व नपा अध्यक्ष की माता जी व नपाध्यक्षा बसंती बाई यादव ने गुरुजी को झूला झुलवाया साथ ही दादा गुरु को जल ग्रहण करवाया। अरुण चौधरी के निवास पर सभी ने सन्त दादा गुरु के दर्शन लाभ लिए। दादा गुरु ने सभी को आशीर्वचन दिया व प्रसादी वितरण की। साथ ही एक बालिका को दुलार किया। बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त व बाबा के अनुयायी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






