धरमपूरी अंधे कत्ल में पुलिस का खुलासा पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश
धरमपूरी पत्नी की प्रेमी ने करी पति की हत्या पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रचि पति की हत्या के साजिश
धरमपूरी अंधे कत्ल मामले में पुलिस का खुलासा पत्नी के प्रेमी ने करी पति की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रची हत्या के साजिश
धरमपूरी (कमलेश भवरे )धार जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रूपटटा फाटा के पास सड़क किनारे खेत में खून से सना एक व्यक्ति का शव मिला था जिसे लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी। धरमपुरी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि मृतक की हत्या की गई। मृतक की पत्नी ने 19 जनवरी 2024 को थाना धरमपुरी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति मुन्ना का शव रूपटटा फाटा के पास खेत में पड़ा है और उनके सिर में चोट थी।
जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गहराई से जांच की जांच में पता चला कि घटना के एक दिन पहले मृतक के घर तीन लोग आए थे जिनकी जानकारी मृतक की पत्नी को थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने तीन में से एक आरोपी का नाम और पता बताया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गुजरात और अलीराजपुर भी कई बार गई थी। लंबे समय बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश को जामनगर गुजरात से गिरफ्तार किया जिसने अपना जुर्म कबूल किया। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था मृतक की पत्नी के आरोपी से अवैध संबंध थे, हत्या मृतक की पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर करवाईं थी। मामले में पत्नी भी आरोपी हैं एक आरोपी गिरफ्तार बाकि फरार है।
What's Your Reaction?






