बड़वानी सीएम हेल्पलाइन शिकायत कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को त्वरित निराकरण के निर्देश
बड़वानी 05 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिऐ।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति विशाखा देशमुख, एसडीएम सेधवा श्री अभिषेक सराफ, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने और शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के वेतन रोकने एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के दिये निर्देश
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं समय सीमा बैठक में उपस्थित अधिकारी को विभागीय योजना की जानकारी नही देने पर स्वास्थ्य विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मण्डलोई को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने एवं माह अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश भी दिये है।
वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति को लेकर दिये सख्त निर्देश
ऽ जिन सड़को के पुल-पुलियाओ एवं रपटो पर बाढ़ का पानी आ जाता है, उन्हे चिन्हित कर सुरक्षा हेतु कर्मी की ड्यूटी लगाई जाये। बाढ़ की स्थिति में बैरियर लगाकर किसी को पुल-पुलिया या रपटा पार नही करने के निर्देश दिये।
ऽ नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई जर्जर भवन है और बारिश में गिरने की संभावना हो तो ऐसे मकानों को तत्काल गिराने की कार्यवाही की जायें जिससे की जिले में किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना न हो।
ऽ नर्मदा किनारें जहां लोग स्नान करते है, उन घाटों पर तैराकों की व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर की जाये।
ऽ नगरीय क्षेत्रों में बेसमेंट में संचालित होने वाले कोचिंग संस्थानों और अन्य अध्ययन केन्द्रों का सर्वे कर निरीक्षण किया जाये।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
ऽ वर्षा ऋतु में संक्रामक बीमारियों का खतरा अधिक रहता है इसलिए आमजन बचाव के लिए अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखे तथा साफ एवं उबाल कर ही पानी पिएं।
ऽ नगरीय क्षेत्रों में जल स्त्रोतो जैसे कुओं एवं हेण्डपंपों का क्लोरीनीकरण करने के भी निर्देश दिये।
What's Your Reaction?






