पलसूद रोजगार मेले का हुआ आयोजन सिकलीगार समाज के 18 युवाओं का हुआ चयन
बड़वानी रोजगार मेला का आयोजन , सिकलीगर मोहल्ले में हुआ आयोजन

पलसूद रोजगार मेले में 18 युवाओ का हुआ चयन
बड़वानी 06 अगस्त 2024/मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत, कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार आवेदको को रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार / स्वरोजगार मेले का आयोजन नगर परिषद पलसूद के वार्ड क्रमांक 15 उण्डीखोदरा के ( सिकलीगर फल्या ) में आयोजित किया गया । जिसमें निजी क्षेत्र की 4 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 38 युवाओं का पंजीयन किया गया ।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद पलसूद के वार्ड क्रमांक 15 उण्डीखोदरा के ( सिकलीगर फल्या ) में आयोजित इस रोजगार मेले में 4 प्रायवेट कंपनियो ने भाग लिया । जिसमें प्रतिभा सिंटेक्स प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर ने 01 युवक का, एमीटेक्स एग्रो सर्विस जुलवानिया ने 07 युवाओ का तथा मेकाल सुता शुगर मिल घटवा ने 03 युवाओं का तथा इण्डिया एग्रो प्रायवेट लिमिटेड चैन्नई शाखा सेंघवा ने 07 युवाओं का चयन किया है।
What's Your Reaction?






