संत सियाराम बाबा को किया नागलवाड़ी भिलट धाम के भक्तों ने स्मरण,राम नाम की धुन से जपे 108 राम की माला

Dec 23, 2024 - 20:40
 0
संत सियाराम बाबा को किया नागलवाड़ी भिलट धाम के भक्तों ने स्मरण,राम नाम की धुन से  जपे 108  राम की माला

बड़वानी:- प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के प्रभुमिलन का समाचार संत समाज सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। धर्म साधना एवं मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य बाबा जी ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा दी। उन्होंने 20 वर्ष खड़ी तपस्या एवं 12 वर्ष मोन धारण किया । सन 1932 में उनका जन्म हुआ एवं 1955 में तेली भट्यान आये थे ।उन्होंने मुम्बई में मेट्रीक की शिक्षा प्राप्त की । ऐसे परम पूज्य संत सियाराम बाबा को नागलवाड़ी के भक्तों ने स्मरण किया।ग्राम के भिलट मंदिर प्रांगण पर शाम 7.30 बजे नगरवासियों ने स्मरण कार्यक्रम का आयोजन करके ,संत सियाराम बाबा जी के चित्र के सामने दीप जलाकर पुष्पमाला अर्पित की। इस दौरान नागलवाड़ी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष बजरंग गोयल, शिखर धाम पुजारी राजेंद्र बाबा, नागलवाड़ी मंदिर के पुजारी सुनील बाबा जी,नरेंद्र मालवीय,पूनिया कुशवाह, रामायण मंडल के दौलत मालवीय जितेंद्र बंगाली, छोटू कुशवाह ,जगदीश कांग,मुकेश गेहलोद के साथ बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow