मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम नागलवाड़ी बुजुर्ग में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन
नागलवाड़ी भिलट मंदिर परिसर में किया गया आयोजन

बड़वानी:- जिला कलेक्टर डॉक्टर राहुल फ़टिंग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे है।
उसी तारतम्य में ग्राम पंचायत नागलवाड़ी बुजुर्ग में भी ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन 23 दिसंबर को किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य दरबार डावर,शिविर प्रभारी बंदूकें जी,सरपंच श्रीमती बदी सुभाष भवर, शेखर सेप्टा,महिला बाल विकास की सुपर वाइजर श्रीमती राधा सोलंकी द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दरबार डावर एवं शिविर प्रभारी ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या ने भाग लिया, और ग्राम के सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान विभिन्न विभागों से 141 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमे 86आयुष्मान कार्ड बनाए गए ,2 लाड़ली लक्ष्मी योजना के फार्म भरे गए एवं 10 आवेदन पेंशन योजना के भरे गए ।इसके साथ साथ अन्य 43 योजना के भी फार्म के आवेदन प्राप्त किए । आए आवेदन के सभी संबंधित विभागों द्वारा इन आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा और संबंधितों को सूचित कर स्वीकृति आदेशों का वितरण भी किया जाएगा।
What's Your Reaction?






