सेंधवा सीएम राइस में पदस्थ शिक्षक मनोज मराठे निलंबित

शिक्षक मनोज मराठे निलंबित

Aug 16, 2024 - 21:56
 0
सेंधवा सीएम राइस में पदस्थ शिक्षक मनोज मराठे निलंबित

संभागीय उपायुक्त ने उच्च माध्यमिक शिक्षक मनोज मराठे  को किया निलंबित 

बड़वानी 16 अगस्त 2024/संभागीय उपायुक्त बृजेश कुमार पांडेय, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास इन्दौर ने सीएम राईज स्कूल सेंधवा के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री मनोज मराठे को अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज होने एवं न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजे जाने के कारण निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानसेमल नियत किया है। 

 संभागीय उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री मनोज मराठे के विरूद्ध सेंधवा ग्रामीण थाने में धारा 306, 34 भादवि तथा धारा 3(2)5 अजा एवं अजजा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था। 10 अगस्त 2024 को न्यायालय द्वारा उन्हे न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।

  शिक्षक की आत्महत्या मामले में आरोपी है मनोज मराठे  

 सेंधवा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम चीजबा में  11 जून को सरकारी स्कूल में पदस्थ   शिक्षक संतोष यादव स्कूल से कुछ ही दूर एक पेड़ पर फांसी लगा ली थी  प्रकरण में विवेचना के सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा  चार आरोपियों अजय जोशी अमित शर्मा को गोकुल राठौर मनोज मराठे के खिलाफ 16 जुलाई प्रकरण दर्ज कर लिया गया था मामले के कुल 4 में से तीन आरोपी तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे लेकिन मनोज मराठे फरार चल रहा था   और पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक पर 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था 10 अगस्त को मनोज मराठे को सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया  और माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बड़वानी केंद्रीय जेल भेज दिया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow