मप्र मुख्यमंत्री ने बदले फिर 7 गांव के नाम, क्या मध्यप्रदेश में जोर पकड़ेगी नाम बदलने की पॉलिटिक्स

CM ने बदले 7 गांव के नाम, क्या मध्यप्रदेश में नाम बदलने की पॉलिटिक्स

Jan 12, 2025 - 22:00
 0
मप्र मुख्यमंत्री ने बदले फिर 7 गांव के नाम, क्या मध्यप्रदेश में जोर पकड़ेगी नाम बदलने की पॉलिटिक्स

भोपाल:- मध्य प्रदेश में नाम बदलने के पॉलिटिक्स, अब बड़े स्तर पर शुरू हो चुकी है, सीएम ने शाजापुर जिले के साथ गांव के नाम बदलें 

 आज शाजापुर जिले पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव जहां लाडली बहनों के खाते में पैसे डाले वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला इसके साथ-साथ उन्होंने शाजापुर के साथ गांव जिनके मुस्लिम थे उन्हें बदल दिया इससे पहले मुख्यमंत्री ने उज्जैन के कुछ स्थानों के नाम बदले थे

 इसमें मोहम्मद पुर मछनाई का नाम बदलकर मोहनपुर ढामला हुसैनपुर का नाम बदलकर ढामला राम मोहम्मदपुर पावरिया का नाम बदलकर रामपुर पवारिया हाजीपुर का हीरापुर खजूरी अलाहबाद का नाम खजूरी राम निपानिया हिजामुद्दीन का नाम निपानिया देव रिछड़ी मुरादाबाद का नाम रिछड़ी खलीलपुर का नाम रामपुर मुख्तियारपुर का नाम ऊंचावन शेखपुर का नाम अवधपुरी रखा गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow