निवाली तहसील के 17 गांव को माइक्रो उदवहन योजना से जोड़ने पर मनाया गया जश्न
कार्यकर्ताओं ने माना आभार मनाया जश्न

निवाली 17 गांव को माइक्रो उदवहन योजना से जोड़े जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक का आभार मानकर बनाया जश्न
सेंधवा (सचिन जयसवाल) मुख्यमंत्री माइक्रो उदवहन योजना का शुभारंभ करते हुए आम सभा करते हुए योजना का भूमि पूजन किया जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा सेंधवा के साथ निवाली माइक्रो सिंचाई उद्वहन परियोजना का लोकार्पण किया गया जिसके अंतर्गत 1088.24 करोड़ रूपये की राशि की योजना का लोकार्पण किया था। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निवाली तहसील के शेष छूटे 17 गांवो को भी माइक्रो उदवहन परियोजना मे जोड़ने की मंच से घोषणा की गईं।
मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणा से 17 गांवो के किसानो मे ख़ुशी की लहर है इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमनिया ए बी रोड़ के किसानो सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने आतिश बाजी कर पटाखे फोड़े और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जमन्या ए बी रोड़ की सरपंच सरिता खरते, मंडल उपाध्यक्ष बजरिया रावत, जितु जैन, पप्पु प्रजापति, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ रंजीत तंवर, बूथ अध्यक्ष अनार सिंह जाधव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण, किसान तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






