बड़वानी पत्रकार तरुण जैमन का आकस्मिक निधन, पत्रकारों में छाया शोक

तरुण जैमन को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त था

Jan 14, 2025 - 00:20
 0
बड़वानी  पत्रकार तरुण जैमन का आकस्मिक निधन, पत्रकारों में छाया शोक

बड़वानी वरिष्ठ पत्रकार तरुण जैमन का निधन, पत्रकारों मै शोक की लहर  

 बड़वानी जिले के वरिष्ठ पत्रकार तरुण जैमन का आज इंदौर में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया तरुण जैमन पिछले कुछ समय से बीमारियों से जूझ रहे थे तरुण जैमन लगभग 20 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे और उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मैं पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त था तरुण जैमन ने राज एक्सप्रेस नई दुनिया साधना न्यूज़ और लोकतंत्र न्यूज़ संस्थाओ के लिए कार्य किया मिलनसार और संवेदनशील पत्रकार तरुण जेमन की ऑक्समिक निधन से बड़वानी जिले के पत्रकारों में शोक छा गया जैमन के निधन पर लोकतंत्र न्यूज़ के पत्रकार वीरेंद्र बाशिंदे जैद अहमद शेख सचिन राठौर ओवैस अहमद संदीप कुशवाह प्रतीक सोलंकी विजय शर्मा अंकित चावड़ा गौरव चौधरी आदित्य शर्मा अतुल कुमावत आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow