भोपाल भारतीय जनता पार्टी ने जारी कारी 18 जिला अध्यक्षों की सूची
18 जिला अध्यक्षों की सूची

भोपाल भारतीय जनता पार्टी ने जारी कारी 18 जिला अध्यक्षों की सूची
भोपाल (ओवेश अहमद )भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों की दूसरी सूची जारी, दूसरी सूची में 18 जिला अध्यक्षों ने नाम पर लगी मोहर ज्ञात हो कि कल 2 स्थानों पर ज़िला अध्यक्षों की घोषणा के बाद आज दूसरी सूची जारी की गई जिसने भोपाल नगर से रवींद्र यती , भोपाल ग्रामीण से तीरथ सिंह मीणा , नीमच से वंदना खंडेलवाल , देवास से रायसिंह सेंधव , अशोक नगर से आलोक तिवारी , खंडवा से राजपाल सिंह तोमर , श्यौपुर से शशांक भूषण , मेहर से कमलेश सुहाने , बुरहानपुर से मनोज माने , शिवपुरी से जसमंत जाटव , पन्ना से बृजेश मिश्रा , रतलाम से प्रदीप उपाध्याय , उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़ , छत्तरपुर से चन्द्रभान सिंह गोतम , जबलपुर ग्रामीण से राजकुमार पटेल , माउगंज से डाक्टर राजेंद्र मिश्रा , हरदा से राजेश वर्मा , गुना से धर्मेंद्र सिकरवार को ज़िला अध्यक्ष बनाया गया
What's Your Reaction?






