बड़वानी पुलिस की बड़ी सफलता, 10,000 रुपये के इनामी चोर गिरफ्तार

Jan 15, 2025 - 20:28
 0
बड़वानी पुलिस की बड़ी सफलता, 10,000 रुपये के इनामी चोर गिरफ्तार

बड़वानी:- पुलिस ने बिजासन माता मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को महाराष्ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार किया है। इन चोरों पर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा 10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

यह चोरी 13-14 दिसंबर 2024 की मध्यरात्रि को सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र के बिजासन माता मंदिर में हुई थी। चार नकाबपोश चोरों ने मंदिर से तीन चांदी के मुकुट चुराए थे। चोरी की सूचना पर सेंधवा ग्रामीण थाने में अपराध क्रमांक 813/24 धारा 305(बी), 305(3), 331 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में एसडीओपी सेंधवा कमल सिंह चौहान और एएसपी अनिल पाटीदार की देखरेख में तीन टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने महाराष्ट्र, गुजरात, और इंदौर में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने घटना की जांच के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध के रूप में एक काली स्विफ्ट कार (MH01AV3487) की पहचान हुई, जिससे वाहन मालिक विजय पिता शांताराम अडांगडे को संगमनेर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। विजय की पूछताछ के बाद तीन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए।

पुलिस ने अहमदनगर जिले के कलश गांव से शांताराम पिता गुना खोडके, मछिंदर पिता दशरथ मेगाड, और दीपक पिता एकनाथ गिरे को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार कीमत 2,00,000 जब्त कर ली गई है। आगे की पूछताछ में चोरी गए मुकुट और वारदात में इस्तेमाल औजारों को बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है।

इस सफलता में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, सहायक उप निरीक्षक धनेश्वर पाटिल चौकी प्रभारी बिजासन, सायबर सेल बड़वानी, और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow