सेना दिवस पर रहमान फाउंडेशन बुरहानपुर ब्रांच ने किया वीर सैनिकों का सम्मान

बुरहानपुर:- भारत की प्रतिष्ठित संस्था रहमान फाउंडेशन एक गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर-लाभकारी और स्वैच्छिक संगठन है, जो मानव परिवार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस संस्था की देशभर में 22 शाखाएं हैं, जिनमें बुरहानपुर की शाखा भी शामिल है, जो अपने सामाजिक और जनसेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध है।
सेना दिवस के अवसर पर रहमान फाउंडेशन बुरहानपुर ब्रांच ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें बुरहानपुर और नेपानगर के 25 वीर सैनिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सूबेदार मेजर ईश्वरलाल शाह, सूबेदार मनोज कुमार पाटिल (ईएमई रेजिमेंट), और पूर्व नायब सूबेदार अजय गुप्ता (अध्यादेश) जैसे सम्मानित सैन्य अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर भारतीय सेना के जवानों की वीरता और उनके बलिदानों को याद करते हुए उनकी जांबाजी को सलाम किया गया। रहमान फाउंडेशन के याकूब ने कहा, आज का यह आयोजन न केवल वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में था, बल्कि देश की सुरक्षा में उनके योगदान और बलिदानों को याद करने का भावपूर्ण अवसर भी था। यह दिन भारतीय सेना और उसके वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का विशेष अवसर है।
कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति और समाजसेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा। यह आयोजन न केवल सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का जरिया था, बल्कि समाज को उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा लेने का संदेश भी देता है।
What's Your Reaction?






