भोपाल राजगढ जिले की बार्डर पर बना पुलिया हुआ क्रेक, आवाजाही की गई बंद
एसडीएम ने किया निरक्षण

49 साल पुराना पुलिया हुआ क्रेक आवाजाही बंद
भोपाल और राजगढ़ जिले की बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है। पुल 49 साल पुराना है। 1976 में बना था।
एसडीएम पहुँचे मोके पर
पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा रात को मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है।
What's Your Reaction?






