22 जनवरी को सेगांव में होगा प्रेरणा उत्सव का आयोजन

सेगांव:- नगर के बीआरसी प्रांगण में 22 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक चरित्रों के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप कापरनीस ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम की अप्रतिम गोंड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, चित्र प्रदर्शनी, और उनके जीवन एवं योगदान पर विशेष प्रस्तुति होगी।
नगर एवं आसपास के ग्रामीण जनों से इस आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?






