निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यर्पण शिवर मानवता की अनूठी मिसाल

Jan 23, 2025 - 20:17
 0
निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यर्पण शिवर मानवता की अनूठी मिसाल

इंदल (मटली): दिव्यांग मुक्त भारत परियोजना के तहत रानी काजल माता वनवासी समिति, महावीर सेवा सदन और परमार्थ निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में इंदल मटली में 18 से 23 जनवरी तक निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 145 मरीजों को कृत्रिम हाथ-पैर और कैलिपर्स बनाकर प्रदान किए गए।

शिविर का समापन समारोह 23 जनवरी को आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने कहा, निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर मानवता की अनूठी मिसाल है। यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए आशा की किरण साबित हो रही है।

समारोह में शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा के प्राचार्य डॉ. प्रकाश सोलंकी, समाजसेवी पवन अग्रवाल, ओम प्रकाश सिसोदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख, रानी काजल माता समिति के अध्यक्ष किशन दादा और उपाध्यक्ष रणछोड़ दादा उपस्थित रहे। इनके साथ वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय रेवाराम सिंह दादा, इंदल उत्सव संयोजक योगेश शर्मा, पुनीत सोनी, प्रीतमराज बड़ौले, निलेश मुजाल्दे, उमेश राठौड़, राकेश सेनानी, धर्मेंद्र कन्नौजे, श्यामा कन्नौजे, नानूराम भाभर, रवि कन्नौजे, और शेरू माटसाहब ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शिविर में लाभान्वित मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना की और इसे दिव्यांगजनों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। आयोजकों ने इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थानों का धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow