तोपपुरा में भीषण आगजनी, तीन परिवारों के घर और लाखों का सामान जलकर खाक

विदिशा:- बीती रात लगभग 10 बजे तोपपुरा में भीषण आग लगने से वीरू नागर, पवन नागर और नरेंद्र नागर के घर जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नागर परिवार डलिया, सूपा, ढोल और बांस से बनी अन्य सामग्रियों का निर्माण करता था, जो पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि शादी सीजन की तैयारी के लिए लाखों रुपये का माल घरों में रखा हुआ था, जो इस अग्निकांड में नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को विदिशा विधायक मुकेश टंडन, तहसीलदार अमित ठाकुर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं, विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि प्रशासन की ओर से जो सहायता राशि प्रदान की जा रही है, उसके अलावा वे मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनके पास अब रोजगार के साधन भी खत्म हो गए हैं। आग लगने से उनके पूरे व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है, जिससे वे अपने जीवन-यापन को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन द्वारा उचित सहायता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
What's Your Reaction?






