सेंधवा: महिला मंडल ने किया हल्दी कुमकुम का आयोजन

सेंधवा:- आज स्थानीय महाराष्ट्र मंदिर मे आहिर स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा मकर संक्रन्ति निमित समाज की महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया जिसमे समाज की महिलाए शामिल हुई आयोजन मैं महिलाओं द्वारा चेयर रेस एवम अन्य गेम खिलाए गए कार्यकम की शुरुआत सन्त नरहरि महाराज की पूजा अर्चना के सात की गई आयोजन मैं महिलाओं द्वारा एक दूसरे को हल्दी कुमकुम किया गया साथ ही गृहस्ती की वस्तुएं भेट स्वरूप बाटी गई कार्यकम उपरांत स्वलफहार किया गया महिला कार्यकरिणी रेखा दुसाने, रेखा मोरे,मिना वानखेड़े, वन्दना दुसाने, ललित विसपुते, रोहिणी जाधव,भारती पिगळै, राजश्री पिगळै, कविता विसपुते, शुभांगी विसपुते, अश्विनी अहिरराव, जयश्री दुसाने, मिनाली सोनवणे, धनश्री वानखेड़े, नीलम बाविस्कर, कल्पना वानखेड़े, भावना पिगळै, करिश्मा विसपुते, निशा वानखेड़े, अंजना सोनवणे , शीतल दुसाने महिलाओं द्वारा आयोजन किया गया
What's Your Reaction?






