ग्राम सभा में अनुपस्थित रहने पर पटवारी, वनरक्षक और डिप्टी रेंजर पर होगी कार्रवाई

Feb 2, 2025 - 15:52
 0
ग्राम सभा में अनुपस्थित रहने पर पटवारी, वनरक्षक और डिप्टी रेंजर पर होगी कार्रवाई

बैतूल:- शाहपुर तहसील के सलीमेट ग्राम पंचायत के धार गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और शासन की योजनाओं की समीक्षा की। सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आहार वितरण, संबल योजना, कर्मकार मंडल योजना और स्थायी विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

ग्राम सभा में स्थानीय रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह को सक्रिय करने और पुराने डिप्टी कार्यालय के पास खाली पड़ी जमीन को उनके उपयोग के लिए देने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के दौरान पटवारी, वनरक्षक और डिप्टी रेंजर की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई गई और उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। जब इस संबंध में तहसीलदार सुनयना ब्राम्हे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow