मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या कब होगी दूर? राज्यसभा में सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने उठाया सवाल

बड़वानी:- संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने केंद्रीय संचार मंत्री से पूछा सवाल।
उन्होंने पूछा कि मध्यप्रदेश के पहाड़ी एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में संचार की सुगमता के किये लिए लगाए जाने वाले नेटवर्क टावरों का कार्य कब तक पूर्ण हो जायेगा।।
सांसद डॉ. सोलंकी के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के 2 हजार 202 गाँवो का चयन किया गया हैं, जहाँ 1650 टॉवर लगाए जाएंगे जिसमें से 981 गाँवो में 773 टॉवर लगाए जा चुके हैं, और जहाँ तक हमारा आदिवासी बहुल क्षेत्र है वहाँ तक 138 टॉवर लगभग 160 गांवों में लगाने का निर्णय लिया गया है जो कि यथाशीघ्र ही उक्त कार्य को पूर्ण किया जाएगा।।
What's Your Reaction?






