जंगली सुअर का अवैध शिकार, वन विभाग ने दो आरोपियों को पकड़ा

सिरोंज:- वन विभाग की टीम ने ग्राम गोपालपुर में जंगली सुअर के अवैध शिकार के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। 20 फरवरी को वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालपुर में शिवप्रसाद यादव के खेत में एक इमली के पेड़ पर जंगली सुअर का शव छुपाया गया है। सूचना के आधार पर सिरोंज रेंजर देवेश गौतम के निर्देशन में वन अमला मौके पर पहुंचा, जहां सुअर का शव बरामद हुआ।
जांच के दौरान खेत में पारदियों के टपरे (अस्थायी झोपड़ियां) भी मिले। पूछताछ करने पर अवैध शिकार की पुष्टि हुई। इस मामले में 50 वर्षीय पदम सिंह पारदी पुत्र मगज पारदी और 30 वर्षीय बेहतरीन पारदी पुत्र दीपक पारदी को गिरफ्तार किया गया।
वन विभाग की टीम ने शिकार में प्रयुक्त जाल, पिंजरा और डंडे भी जब्त किए। आरोपियों को 20 फरवरी की शाम कार्यालय लाया गया, जहां देर रात तक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 156/09 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?






