सेगाँव अग्नि कांड से पीड़ित परिवार से विधायक ने करी मुलाकात

सेगाँव, अग्निकांड,केदार डावर विधायक

Jul 28, 2024 - 18:55
 0
सेगाँव अग्नि कांड से पीड़ित परिवार से विधायक ने करी मुलाकात

विधायक डावर ने अग्नि कांड से पीड़ित परिवार से की मुलाकात

सेंगाव(संजय जायसवाल) 

नगर के समीप पिछले दिनों ग्राम कंचनपुरा में गैस सिलेंडर फटने से भीषण अग्निकांड हो गया था। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार का घर जलने के साथ ही पूरा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया था रविवार को भगवानपुर से क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह द्वार पीड़ित परिवार से मुलाकात करने कंचनपुर गांव पहुंचे यहां उन्होंने पीड़ित परिवार को इस भीषण अग्निकांड में हुए नुकसान को लेकर ढांढस बंधाया वहीं शासन प्रशासन से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस दौरान एडवोकेट शांतिलाल पाटीदार रमेश मंडलोई कमालुद्दीन बाबा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार राकेश पटेल दिनेश मुकाती सुमित वर्मा मोजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow