धरमपुरी अनियंत्रित होकर शराब से भरा मिनी ट्रक पल्टा मौके पर लोगों की भीड़
शराब वेध है या अवैध पुलिस जुटी जांच में

धार अनियंत्रित होकर शराब से भरा मिनी ट्रक पल्टा मौके पर लगी लोगों की भीड़
धार (कमलेश भंवरे)जिले के गुजरी में गुजरी बायपास रोड़ पर शराब से भरा आईसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि आईसर वाहन में भारी मात्रा शराब भरी हुई थी वहीं मौके पर धामनोद व काकड़दा पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी, आईसर वाहन में भरी शराब वैध है या अवैध और यह शराब कहा से कहा जा रही थी यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल सड़क पर आईसर वाहन पलटा हुआ है और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई है।
What's Your Reaction?






