मंडला: कटोरा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मंत्री प्रहलाद पटेल को बर्खास्त करने की मांग

मंडला:- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के "भीख मांगने" वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार को मंडला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।
वे हाथ में कटोरा लेकर रैली के रूप में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके के बंगले पहुंचे और प्रहलाद पटेल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से विधानसभा चुनाव के वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की भी मांग की। साथ ही, उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा।
बंगले पर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी, पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले, युवा मोर्चा पदाधिकारी संजू अहारबाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






