इंदौर - पहलगाम हमले के विरोध में आज स्वैच्छिक बंद का आव्हान, कांग्रेस ने किया बन्द का आव्हान

Apr 26, 2025 - 12:55
 0
इंदौर - पहलगाम हमले के विरोध में आज स्वैच्छिक बंद का आव्हान, कांग्रेस ने किया बन्द का आव्हान

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इंदौर के सभी व्यापारिक संगठनों से 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक आधे दिन का स्वैच्छिक इंदौर बंद रखने की अपील की है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है। वहीं भोपाल में भी अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दोपहर 2 बजे तक का बंद का आव्हान किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में कांग्रेस के बंद को 4 व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

इमरजेंसी सुविधा खुली रहेगी

इंदौर में आज आधे दिन के बंद के दौरान इमरजेंसी सेवा यानी, थोक दवा बाजार और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि जरूरी सेवा होने की वजह से दुकानें खुली रखेंगे, लेकिन बंद का पूरा समर्थन है।

इनका रहेगा बन्द को समर्थन

श्रद्धांजलि सभा में केमिस्ट शामिल होंगे। इंदौर में कांग्रेस ने समस्त फुटकर व्यापारी संगठन, सियागंज व्यापारी एसोसिएशन, क्लॉथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, छावनी अनाज मंडी एसोसिएशन, महारानी रोड व्यापारी एसोसिएशन, राजवाड़ा व्यापारी एसोसिएशन, शीतला माता बाजार व्यापारी एसोसिएशन, मारोठिया व्यापारी एसोसिएशन, लोहा व्यापारी एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश, पोलोग्राउंड औद्योगिक एसोसिएशन, इंदौर सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन बाजार व्यापारी एसोसिएशन, साठा बाजार व्यापारी एसोसिएशन, होटल व्यापारी एसोसिएशन, लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी व्यापारी एसोसिएशन, जेलरोड व्यापारी एसोसिएशन, वेयरहाउस व्यापारी एसोसिएशन, किराना व्यापारी एसोसिएशन, समस्त औद्योगिक संगठन, समस्त सामाजिक संगठन, समस्त स्कूल , समस्त कॉलेज, समस्त कोचिंग इंस्टीट्यूट, समस्त धार्मिक संगठन,एवं समस्त प्रमुख संगठन के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा की पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रख, घटना में मारे गए बेकसूर नागरिक को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow