रीवा शहीदों को पुलिस महानिरीक्षक ने दी श्रद्धांजलि शहीदों के बलिदान को किया याद
शहीदों को बलिदान को किया याद

रीवा शहीदों को दी पुलिस महानिरीक्षक ने श्रद्धांजलि शहीदो के बलिदान को किया याद
रीवा (रमेश तिवारी )एस एफ मैदान में अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सैकड़ो पुलिस कर्मियों ने उन वीर जवानों को याद किया गया जो किस देश के लिए बलिदान दे दिए हैं इस कार्यक्रम में मैदान में उपस्थित जवानों ने महात्मा गांधी के रघुपति राघव सीताराम के ध्वनि पर बिगुल बजाते हुए और परेड की सलामी देते हुए वीर जवानों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में रीवा पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार अमर जवानों को श्रद्धांजलि जी तो वही उपमहानिरीक्षक साकेत पांडे जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह नवी बटालियन के कमांडेंट तथा एडिशनल एसपी अनिल सोनकर मनोज शर्मा और जिले के एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति कार्यक्रम में उपस्थित है
देश के लिए दी प्राणों की आहुति
इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक अमर जवान शहीदों के परिजनों को साल और नारियल के पुष्प गुंछ देते हुए शहीदों के परिजनों के आंखों में आंसू आ गए क्योंकि जिनके पर यह देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उन वीर जवानों को आज अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर बलिदानी जवानों को याद किया गया जब हम अपने घरों पर सोते हैं तो हमारे देश के वीर जवान सरहद पर रखवाली करते किसी ने कहा था कि जियो तो बहादुर की तरह और प्राण प्राणों की आहुति दो तो वीर जवानों की तरह
What's Your Reaction?






