बड़वानी पुलिस का "ऑपरेशन पवित्र" अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी

बड़वानी:- पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑपरेशन पवित्र के तहत सख्त कदम उठा रही है। इस अभियान के अंतर्गत अनावेदक शालीन उर्फ बब्बी पिता अरुण चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
अनावेदक शालीन चौधरी के बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए धारा 126(b)/135(3) BNSS के तहत उसे 50,000 रुपये की राशि से छह महीने के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया था। इसके बावजूद उसने बाउण्ड ओव्हर की अवधि में अपराध करना जारी रखा। अनावेदक को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार कर उप-जेल सेंधवा भेजा गया और धारा 141 BNSS के तहत उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि अनावेदक के खिलाफ सेंधवा शहर थाने में मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध हैं। अनावेदक झगड़ालू प्रवृत्ति का है और हाल ही में उसे अवैध पिस्टल के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया गया।
शहर थाना पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन पवित्र के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को बाउण्ड ओव्हर करने, जिला बदर करने, और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ICJS सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, और हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर थाना प्रभारी ने कहा कि ऑपरेशन पवित्र के माध्यम से आम जनता को अपराधियों के भय से मुक्त किया जाएगा और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई जाएगी।
What's Your Reaction?






