सेंधवा शहर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद होगा उद्यान निर्माण और तालाब सौंदर्यकरण, तालाब में चलेगी बोट आकर्षक डांसिंग लाइट मोहे की सबका मन
सेंधवा शहर उद्यान निर्माण और तालाब सौंदर्यकरण

सेंधवा शहर की सुंदरता में लगेंगे चार-चाँद उद्यान निर्माण के साथ तालाब सौंदर्यकरण किया जाएगा
केंद्र सरकार की अमृत 02 के अंतर्गत नगर के राजराजेश्वर मंदिर के पास उद्यान निर्माण व तालाब सौंदर्य करण हेतु एसडीएम व सीएमओ ने निर्माण एजेंसी के साथ साइट निरीक्षण किया । साथ ही मंदिर समिति द्वारा संचालित गोशाला को लेकर समिति सदस्य से भी चर्चा की ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सौंदर्य करण हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अमृत 02 योजना के तहत उद्यान निर्माण व तालाब के सौंदर्य करण के लिए राशि स्वीकृत होकर टेंडर प्रक्रिया अपनाकर कार्यादेश देने के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ करने हेतु लेआउट डालने की मांग ठेकेदार द्वारा की गई थी जिसके तहत मौका स्थल पर एसडीएम श्री आशीष व सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, ठेकेदार सुनील अग्रवाल, तरुण विजय स्वामी के साथ साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीआर में नक्शे का अवलोकन करने पर मंदिर द्वारा संचालित गोशाला भी उद्यान के नक्शे में आ रही हैं प्रोजेक्ट में मंडी से लगी छूटी संपूर्ण जमीन पर निर्माण कार्य किया जाना है । जिसको लेकर एसडीएम ने गोशाला संचालक गोपाल तायल को उद्यान निर्माण का नक्शा दिखाते हुए कहा कि नगर के सौंदर्य करण व जनता की मांग पर सरकार द्वारा उद्यान का निर्माण किया जा रहा इस लिए आपको गोशाला अन्य स्थान पर शिप्ट करना होगी । आप चाहे तो नगर की गोशाला या बडगांव की शासकीय गोशाला में गाय शिप्ट कर सकते है । तायल कहा कि इस संबंध में समिति के सदस्यों से चर्चा कर हटाने की कार्यवाही की जाएगी ।
एसडीएम खुद तालाब में नीचे उतरे, पानी साफ रहे इसके किए जाएं प्रयास
एसडीएम ने तालाब का भी निरीक्षण करने तालाब में नीचे उतरे वही कहा की तालाब का पानी बहुत खराब होता है पानी साफ रहे इस और भी प्रयास किया जाना चाहिए । साथ ही तालाब खाली होने पर मुझे इसकी जानकारी देवे में फिर से निरीक्षण करूंगा ।
उद्यान निर्माण के साथ तालाब का होगा सौंदर्यकरण मधु चौधरी
सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि किला परिसर में उद्यान का निर्माण किया जाएगा और पास में ही तालाब की सफाई करवाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
उद्यान में यह रहेगी सुविधाए
अमृत मिशन 2 के तहत शहर में 5628 वर्गमीटर में सौंदर्याकरण व उद्यान निर्माण होगा। इसकी लागत करीब 76 लाख रुपए है। इससे बाउंड्रीवॉल, पाथ वे, पौधारोपण, ओपन जिम, हाईमास्ट, सेंड पिट, योगा प्लेटफार्म, बच्चों के खेलने का मैदान बैठने के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाना है। पुरातत्व विभाग की अनुमति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया की गई। टेंडर होने के बाद ठेकेदार से अनुबंध हो चुका है। अब जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
तालाब का भी होगा सौंदर्यकरण, पर से चलने वाली बोट और डांसिंग लाइट मोहगी लोगों का मन
इसके साथ ही अमृत मिशन 2 में नगर पालिका किला परिसर में बने तालाब का सौंदर्यीकरण करवाएगी। इसके लिए भी टेंडर होने के बाद ठेकेदार से अनुबंध हो चुका है। इसमें पानी में तालाब में क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक किया जाएगा। पानी में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए पंखे लगाए जाएंगे। तालाब में पैर से चलने वाली बोट भी चलाने की भी योजना है। साथ ही डांसिंग लाइट भी लगाई जाएगी। यहां काम शुरू हो चुका है। दो तीन दिन में तालाब खाली किया जाएगा ।
What's Your Reaction?






