बड़वानी पुलिस ने तीन युवकों से अवैध हथियारों का जखीरा जब्त किया

Jan 10, 2025 - 22:45
 0
बड़वानी पुलिस ने तीन युवकों से अवैध हथियारों का जखीरा जब्त किया

बड़वानी:- वरला पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां जब्त की हैं।

प्रशांत उर्फ चिमू (25 वर्ष), निवासी कातरज मोहल्ला, पुणे, महाराष्ट्र। आदित्य चौधरी (24 वर्ष), निवासी नारायणपूरा, तालुका पुरंधर, जिला पुणे। सिद्धांत ताकतोड़े (26 वर्ष), निवासी आखलूज, तालुका मालसिरस, जिला सोलापुर, महाराष्ट्र।

 4 देसी पिस्टल, कीमत ₹1,00,000, 12 राउंड गोलियां, कीमत ₹6,000, बिना नंबर की सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटी, कीमत ₹60,000

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, जुआ, सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ और गौवंश तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में वरला थाना अंतर्गत मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

आज 10 जनवरी 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक फिरोजी रंग की बिना नंबर की सुजुकी एक्सेस स्कूटी पर अवैध हथियार लेकर उमर्टी से धूलिया जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने ग्राम वरला-बलवाड़ी रोड पर ईदगाह के पास घात लगाकर स्कूटी का इंतजार किया। कुछ देर बाद तीन युवक स्कूटी पर आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रोककर तलाशी ली। प्रशांत की जेब और कमर से दो पिस्टल और चार कारतूस, आदित्य की कमर और जेब से एक पिस्टल और चार राउंड गोलियां, और सिद्धांत की कमर और जेब से एक पिस्टल और चार राउंड गोलियां बरामद हुईं।

पुलिस ने सभी हथियार और गोलियां जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। तीनों पर अपराध क्रमांक 15/2025, धारा 25 (1) ए और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे अवैध हथियार कहां से लेकर आए और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow