जगदीश ब्राह्मणे को आदिवासी कांग्रेस ज़िला प्रभारी बड़वानी नियुक्त किया गया।
आदिवासी कांग्रेस जिला प्रभारी बड़वानी नियुक्त

जगदीश ब्राह्मणे को आदिवासी कांग्रेस ज़िला प्रभारी बड़वानी नियुक्त किया गया।
ग्राम सिरसाला (मनावर ) धार में आयोजित कार्यक्रम में शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष माननीय उमंग सिंगार , आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय रामू टेकाम जी के मार्गदर्शन में मनावर कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील स्टार चौहान जी द्वारा जगदीश ब्रह्माणे को आदिवासी कांग्रेस ज़िला प्रभारी बड़वानी का नियुक्त पत्र मनावर विधायक प्रतिनिधि सहकारिता करण सिंह दरबार, सरपंच सुकाबाई कनेल, योगेश जख्मी, मनावर बाल कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौहान, साई किराड़े, कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगे के बीच प्रदान किया गया ब्रह्मणे के आदिवासी कांग्रेस ज़िला प्रभारी बड़वानी नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र से माननीय विधायक मोंटू सोलंकी कांग्रेस पदाधिकारी, युवा लालचंद मेहता, कैलाश ब्राह्मणे, शांतिलाल किराड़े, शिवदास ब्राह्मणे, अनिल सोलंकी, रवीन ब्राह्मणे, सतीष सेनानी, सुनील ब्राह्मणे, दीपक पवार, जीतू भादले द्वारा स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?






