मप्र शीत लहर का कहर रतलाम उज्जैन मे स्कूलों की छुट्टी घोषित
इंदौर:- शीतऋतु एवं तापमान में आई अत्यधिक गिरावट को ध्यान में रखते हुए रतलाम व उज्जैन कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने रतलाम जिले में नर्सरी से आंठवी तक सभी कक्षाओं की 17 व 18 जनवरी 2 दिन का अवकाश घोषित किया है। शीतलहर का असर उज्जैन में भी दिखाई दे रहा है। रतलाम के अलावा उज्जैन में भी गुरुवार सुबह से सर्दी का असर तेज हो गया है। तेज बर्फीली हवाओं के चलते शहर में बीते 24 घंटे में दिन का 7.5 डिग्री गिरकर 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने 17 जनवरी काे नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सभी निजी, सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी पर भी लागू होगा।
What's Your Reaction?






