देवनली मार्ग पर पुल की बदहाल स्थिति, हादसे का खतरा बढ़ा

देवनली:- नागलवाड़ी से देवनली जाने वाले मार्ग पर स्थित मोटापुरा-देवनली पुल की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। पुल के बीच बना बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। यह मार्ग चार से पांच ग्रामों को जोड़ता है, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम निवासी मंशाराम ने बताया कि नागलवाड़ी से भिलट देव मंदिर जाने वाले इस मार्ग पर करीब 1.40 किलोमीटर की दूरी पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। सड़क के बीच बना 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है, जबकि सड़क का अधिकांश हिस्सा टूट चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर हादसे की आशंका बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत कर गड्ढे को भरे, ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।
What's Your Reaction?






