सेंधवा बड़वानी से भोपाल तक अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन

अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन

Aug 28, 2024 - 17:56
 0
सेंधवा बड़वानी से भोपाल तक अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन

सेंधवा बड़वानी से भोपाल तक अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन 

सेंधवा।शिक्षक विहीन स्कूलों में काम करने वाले अतिथि शिक्षक सरकार की वादा खिलाफी से नाराज नजर आ रहे है।इसी को लेकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर तिरंगा रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे।इसके पहले 2 सितंबर को जिला स्तर पर अतिथि शिक्षको की अर्थी निकालकर मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।मंगलवार दोपहर शहर के किला परिसर स्थित मंडी शेड में अतिथि शिक्षको की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में अतिथि शिक्षको के आंदोलनों को लेकर रणनीति बनाई गई।आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू वलोके ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षको की महापंचायत बुलाकर 5 प्रमुख घोषणाएं की थी। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी घोषणाओं पर सरकार ने अमल में नहीं लाया है।वर्तमान में अतिथि शिक्षको की नियुक्ति को लेकर भी असमंजस की स्थित है।संकुल के प्राचार्यों को अतिथि शिक्षको की नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं हैं।वर्तमान में अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।अतिथि शिक्षक राम बहादुर यादव ने बताया कि कई अतिथि शिक्षक दूर दराज की सरकारी स्कूलों में 10 से 12 सालो से अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं। अतिथि शिक्षको को समय पर मानदेय भी नहीं दिया जाता है।सरकार ने मांगो पर और एक वर्ष पूर्व की गई घोषणाओं को अमल में नहीं लाया है।वर्तमान शिक्षक सत्र शुरू हुए लगभग 2 माह से ज्यादा बीतने को है कई अतिथि शिक्षक स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अभी तक कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है।ऐसे में अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।जिला अध्यक्ष वलोके ने बताया कि 2 सितंबर को सरकार को घोषणाओं की याद दिलाने और घोषणाओं को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर जिला स्तर पर अतिथि शिक्षको की अर्थी निकाली जाएगी।इसके बाद मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। इसके बाद शिक्षक दिवस 5 सितंबर को प्रदेश स्तर पर तिरंगा रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow