तहसीलदार अंतरसिंह कनेस ने राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता रजत
अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

सेगांव:- भोपाल के सीआईएसएफ ग्राउंड में आयोजित 45वीं ओपन राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में सेगांव तहसीलदार अंतरसिंह कनेस ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 किलोमीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया।
अब तहसीलदार अंतरसिंह कनेस 19 फरवरी को चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे, जहां वे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
तहसील स्टाफ और पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं
अंतरसिंह कनेस की इस उपलब्धि पर सेगांव के नायाब तहसीलदार सरदार मंडलोई, राजस्व निरीक्षक यशोवर्धन द्विवेदी, प्रणव गुप्ता, जितेंद्र ठाकरे, प्रेमसिंह डुडवे, राजाराम चौहान, हुकुम मुकल्दे, अखिलेश वर्मा, पटवारी चंद्रपाल सिंह भाटिया समेत सभी तहसील स्टाफ और पत्रकार संजय जायसवाल ने उन्हें अग्रिम बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनकी सफलता को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
What's Your Reaction?






