भौंगर्या मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पैनी नज़र
एसपी बड़वानी ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली

बड़वानी:- आगामी भौंगर्या मेले और रमज़ान माह को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक एसपी जगदीश डावर ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के एसडीओपी, डीएसपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एसपी डावर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भौंगर्या मेले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध शराब, सट्टा, जुआ, चकरी, तितली, भवरा आदि पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही, मेले से पूर्व सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नज़र
एसपी डावर ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री को तुरंत चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
CCTV निगरानी होगी मजबूत
बैठक में जिले में रात्रि एवं प्रात गश्त को प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही, ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अधिकतम सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका को इन कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने भौंगर्या मेले के दौरान साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर-बैनर लगाने और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करने की योजना भी बनाई है।
गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, डीएसपी महिला सुरक्षा महेश सुनैया, डीएसपी अजाक जितेन्द्रसिंह भास्कर, शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद तिवारी, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रितेश खत्री, रीडर शाखा प्रभारी सुरेश राठौड़, जिला अपराध शाखा प्रभारी असद खान सहित जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






