इंदौर: बड़ी चोरी का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख के जेवर और 3 लाख नगद बरामद

Apr 1, 2025 - 20:27
 0
इंदौर: बड़ी चोरी का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख के जेवर और 3 लाख नगद बरामद

इंदौर:- खजराना थाना पुलिस ने बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 170 ग्राम सोना, चांदी के जेवरात समेत कुल 16 लाख रुपए का माल और 3 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।

फरवरी माह में स्कीम नंबर 94, रिंग रोड, खजराना निवासी मुशर्रफ पिता मुस्तकीम अहमद अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नजर आए। इसके आधार पर पुलिस ने अकरम पिता अब्दुल गफ्फार और उसके भाई जावेद पप्पन निवासी मदीना नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, 170 ग्राम सोना, चांदी के जेवरात और 3 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने आरोपियों से चोरी के जेवर खरीदे थे।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रिंग रोड से लगी आउटर कॉलोनियों को निशाना बनाते थे और इनके खिलाफ पहले से ही दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow